-शाम 7 बजे रेलवे अस्पताल से शुरू होगी रैली, यूनियन कार्यालय पहुंचेगी।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर 21 मई रविवार को शाम 7 बजे जुलूस की शक्ल में मशाल रैली निकाली जाएगी।
रैली की शुरुआत मंडल चिकित्सालय रतलाम से होगी। रेलवे कॉलोनी, दो बत्ती होते हुए रेलवे स्टेशन स्थित यूनियन कार्यालय पहुंचेगी। नारेबाजी कर न्यू पेंशन स्कीम का जमकर विरोध किया जाएगा।
यूनियन के सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन एवं संयुक्त मोर्चा एनजेसीए और आईआरएमओपीएस के आह्वान पर यह आयोजन किया जा रहा है। मशाल जुलूस निकालकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। भारत सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम पूरे देश में लागू करने के लिए मजबूर किया जाएगा। सभी मंडली पदाधिकारी, शाखा सचिव, शाखा अध्यक्ष, महिला समिति एवं युवा समिति यूनियन के सभी शाखा पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ता एवं सभी युवा साथी जिन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा है। वे सभी अधिक से अधिक संख्या में शामिल उक्त आंदोलन को मजबूती प्रदान करें। अपनी बुलंद आवाज को केंद्र सरकार तक पहुंचाएं।